सपना साहू
नित्य संदेश, इंदौर। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्रमुख डॉ . चंदा तलेराजैन, प्रशासनिक अधिकारी डॉ वीपी बैरागी, प्रकोष्ठ संयोजक डॉ निशा मोदी एवं समिति के सदस्यों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में डॉ नीलम हिंगोरानी (समाजशास्त्री इन्दौर) को आमंत्रित किया गया। प्राचार्य मैडम ने छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा, स्वस्थ खुशहाल बालिका स्वस्थ विकसित देश का प्रतीक है।बालिकाओं को स्वयम से प्रण लेना होगा कि समाज़, प्रदेश, देश की उन्नति के लिए परस्पर सहयोग के साथ आगे बढ़ें। डॉ बैरागी ने देश के उत्थान में बालिकाओं के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ हिंगोरानी ने ने अपने उद्बोधन में बालिकाओं को देश की शान और आधार स्तंभ बताया। ”यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता”प्राचीन काल में यह उक्ति शत प्रतिशत हर आयु वर्ग की स्त्रियों पर लागू होती है। सामाजिक धार्मिक, आर्थिक, राजनीतिक, पारिवारिक, शैक्षणिक, युद्ध कला जीवन की इन प्रत्येक क्षेत्र में नारियाँ पुरुषों के समान सशक्त थी इसी लिए प्राचीन काल को महिलाओं का स्वर्णिम युग कहा जाता था।
डॉ हिंगोरानी ने बालिकाओं के अधिकारों में भारतीय संविधान के मौलिक अधिकार एवं नीति निर्देशक तत्वों में प्रयुक्त अधिकारों का उल्लेख किया। वर्तमान काल में नगरीकरण, औद्योगिकरण, भूमंडलीकरण और शिक्षा के प्रचार प्रसार से बालिकाएं सशक्त हुई है फिर भी क़दम क़दम पर वर्तमान आधी आबादी को अन्याय शोषण का सामना करना पड़ता है। आपने बेटियों को सशक्त बनाने के लिए अपने व्याख्यान का समापन इन पंक्तियों के साथ किया “बेटी को चाँद जैसा मत बनाओ की कोई घूरकर देखें, बेटी को सूरज जैसा बनाओ ताकि सम्मान में नज़रें झुक जाएं।”
प्रकोष्ठ संयोजक डॉ . निशा मोदी ने बताया, पितृ सत्तात्मक समाज में बालिकाओं को अपने सपने बुनने, उन्हें साकार करने, बेटो के समान आगे बढ़ने, पिंजरे से आज़ाद होकर खुले गगन में उड़ने का मानव अधिकार पूर्ण होना चाहिए।महाविद्यालय परिवार से डॉ . दीपाली,डॉ दुर्गेश डॉ . शीतल ,डॉ . प्रतिभा,डॉ . पूजा,डॉ . निशा, डॉ . रेनुका ,डॉ प्रगति ,डॉ . मनीषा, डॉ . सुनीता,डॉ . विनीता की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी एवं महाविद्यालय की छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ . निधि एवं शोखी ने संयुक्त रूप से किया।डॉ . आकांक्षा सिंघल ने आभार प्रदर्शन किया ।मीडिया प्रभारी डॉ . रजनी भारती एवं डॉ. अंतिम बाला शास्त्री ने यह प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
No comments:
Post a Comment