शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) के आदेश कम्पूटरीकृत वाद संख्या D202311520011340 वाद संख्या 11340/2023 दिनांकित 21.11.2024 के द्वारा जनपद मेरठ की सीमा से छः माह की अवधि के लिए जिला बदर चल रहे अभियुक्त सलमान पुत्र निजामुद्दीन निवासी इस्माईल नगर थाना कोतवाली को आज थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। उ.नि. आदेश कुमार ने बताया कि अभियुक्त के विरूद्ध जनपद मेरठ के विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 06/2025 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुण्डा गर्दी नियन्त्रण अधि0 1970 पंजीकृत कर समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment