Breaking

Your Ads Here

Wednesday, January 15, 2025

ट्रांसपोर्ट नगर की नवीन मंडी में नकली उत्‍पाद बेच रहे मोहम्‍मद फैज़ल के खिलाफ एफआईआर दर्ज



टीटीके ने नकली उत्‍पाद बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की

पुलिस ने छापा मारकर ‘प्रेस्‍टीज’ ब्रैंड के नकली इलेक्ट्रिक आयरन जब्‍त किए 

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. टीटीके प्रेस्‍टीज लिमिटेड, जो भारत का प्रमुख किचन अप्‍लायंसेज़ ब्रैंड है, नकल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। ‘प्रेस्‍टीज’ के नकली उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं। हाल ही में स्‍पीड सर्च एण्‍ड सिक्‍योरिटी नेटवर्क्स प्रा. लि. के सोमित आर्या की शिकायत पर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नवीन मंडी में नकली उत्पाद बेचने वालों पर छापा मारा।

छापा 29 नवंबर 2024 को मारा गया था, जिसका नेतृत्‍व टी. पी. नगर पुलिस स्‍टेशन के सब-इंस्‍पेक्‍टर हिमांशु यादव कर रहे थे। छापे के दौरान ‘प्रेस्‍टीज’ ब्रैंड के 72 नकली इलेक्ट्रिक आयरन और 200 नकली स्‍टीकर्स जब्‍त किये गये। वितरण के लिये इस्‍तेमाल हो रहा एक वाणिज्यिक वाहन भी जब्‍त कर लिया गया है। आरोपी मोहम्‍मद फैज़ल की पहचान इन नकली उत्‍पादों के मुख्‍य सप्‍लायर के तौर पर हुई। ऐसे उत्‍पादों को मेरठ तथा आस-पास के क्षेत्रों में वितरित किया जा रहा था। जब्त किए गए उत्पादों की सघन जांच के बाद उन्हें नकली पाया गया। कॉपीराइट एक्‍ट 1957 के सेक्‍शंस 63 और 65 तथा बीएनएस एक्‍ट 1956 के सेक्‍शन 318(4) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए टीटीके प्रेस्‍टीज के एक प्रवक्‍ता ने कहा, "नकल का धंधा ग्राहकों को भ्रमित करता है और कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाता है। इससे न केवल कंपनियों को आर्थिक क्षति होती है, बल्कि उपभोक्ता भी खराब गुणवत्ता वाले उत्पादों से धोखा खाते हैं, जो भरोसेमंद ब्रांड नाम के तहत बेचे जाते हैं। ऐसी गतिविधियाँ उत्पाद की सुरक्षा और गुणवत्ता से समझौता करती हैं, जो खतरनाक हो सकती हैं।" मेसर्स स्‍पीड सर्च एण्‍ड सिक्‍योरिटी नेटवर्क्‍स प्रा. लि. और मेरठ पुलिस के बीच तेजी से किया गया यह सहयोग नकल से निपटने और उपभोक्‍ता के अधिकारों की रक्षा के लिये मजबूत प्रतिबद्धता दिखाता है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here