Breaking

Your Ads Here

Thursday, January 23, 2025

कुण्डों की नियाज़ का जगह-जगह एहतमाम किया गया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। अली मिशन सोसायटी के संयोजक  सैयद अली हैदर रिज़वी ने बताया कि गुरुवार को हजरत इमाम जाफर सादिक (अ०स०) से मनसूब 22 रजब कुण्डों की नियाज़ का जगह-जगह एहतमाम किया गया, जिसमें अकीदतमंद लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर नज़र में शिरकत की। 

शास्त्री नगर सै० 4 स्थित शाहजलाल हॉल में अली हैदर रिज़वी की जानिब से नियाज़ का एहतमाम किया गया, जिसमें अलहाज सैयद शाह अब्बास सफवी, हाजी खुर्शीद जैदी, हाजी शमशाद अली, कमर रजा, अबरार अहमद, सरफराज खान सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंद शरीक हुये। हैदर अब्बास रिज़वी ने शरीक होने वालों का इस्तकबाल किया और मुबारकबाद दी।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here