अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। कैंट बोर्ड सीईओ के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सदर के विभिन्न इलाकों में राजस्व विभाग की टीम के आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी ट्रैक्टर ट्रॉली पर निकले।
राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा माईक पर अनाउंसमेंट करते हुए सदर बाजार में दुकानों से बाहर रखे समान को अंदर रखने की चेतावनी देते हुए कहा आज विभाग द्वारा सभी दुकान दारो को बताया जा रहा है की कल से दुकान के बहार कोई सामान व होडिंग न रखें अन्यथा विभाग द्वारा सामान जब्त कर लिया जायेगा। वहीं इस चेतावनी के दौरान कैंट बोर्ड की टीम को देख कर दुकानदारों में हड़कंप मच गया बहार रखें सामन को उठाना शुरू कर दिया। कैंट बोर्ड का दस्ता सदर शिव चौक से काली मंदिर होते हुए चौक बाजार हनुमान चौक से शिव चौक व आबूलेन मार्केट व सदर दाल मंडी के अलावा विभिन्न इलाकों में कड़ी चेतावनी के साथ अभियान चलाया गया वहीं उन्होंने बताया दुकानदार अपनी दुकानों के आगे सामान रखकर बैठ जाते हैं जिससे हर समय जाम लगा रहता है।
उन्होंने बताया आज चेतावनी दी गई है कल से दुकानों के बाहर सामान व अतिक्रमण पाया गया तो कड़ी कार्रवाई के साथ सामान जब्त किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment