Breaking

Your Ads Here

Friday, February 28, 2025

अज्ञात चोरों ने किसान के घेर से 70 कबूतर सहित इन्वर्टर, बैटरा चोरी किए


अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। थाना क्षेत्र के गांव मौहम्मदपुर शकिस्त निवासी सचिन उर्फ बिट्टू पुत्र विजेंद्र सिंह के घेर से अज्ञात चोरों ने 70 पालतू कबूतर सहित इन्वर्टर, बैटरा भी चुरा लिए और फरार हो गए। 

किसान को घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह उस समय लगी, जब वह खेत से लौटकर अपने घर पर आया था। पीड़ित किसान ने रामराज चौकी पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

बता दें कि बहसूमा थाना क्षेत्र के ग्राम मौहम्मदपुर शकिस्त निवासी सचिन कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र विजेंद्र सिंह ने अपने घेर में रोशनी के लिए एक इनवर्टर और बैटरा लगा रखा है। शुक्रवार की रात अज्ञात चोर घेर में घुसे और उसका इनवर्टर बैटरा सहित घेर की छत पर पिंजरे में बंद 70 पालतू कबूतर भी चुराकर फरार हो गए। पीड़ित किसान ने रामराज चौकी पर तहरीर देकर आरोपी अज्ञात चोरों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here