नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स
स्टेडियम में चल रही प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे
दिन का शुभराम्भ क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी डा. अतुल सिन्हा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता
में शिकायत निदानकर्ता के रूप में क्रीडाधिकारी मऊ देवी प्रसाद मौजूद रहें।
कुश्ती प्रतियोगिता के
निर्णायकों की भूमिका में उपक्रीडाधिकारी आजमगढ़ जय प्रकाश यादव, सतपाल यादव, रवि कुमार,
रामसजन यादव, राजीव कुमार यादव, ऋषि श्वेत सिंह, सत्यवान यादव, कृष्णकांत यादव, सुनील
कुमार, विशाल यादव, द्वारा अपना-अपना योगदान दिया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में सहायक
प्रशिक्षक अब्दुल अहद, कुश्ती प्रशिक्षक कुलविन्दर सिंह, एथलेटिक्स प्रशिक्षक गौरव
त्यागी, जीवन रक्षक चंचल कुमार भट्टाचार्य, भारौत्तोलन प्रशिक्षक संदीप, जूडो प्रशिक्षिका
अंशू दलाल, शूटिंग प्रशिक्षिका अप्सरा भी मौजूद रहें। प्रतियोगिता में कुल 15 मण्डलों
के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सब जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता सुभारती
यूनिवर्सिटी में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन का शुभराम्भ अंतर्रास्ट्रीय
वालीवॉल खिलाड़ी अंशू रानी, प्रतियोगिता डायरेक्टर वालिद अली के द्वारा किया गया। इस
आयोजन पर जिला फुटबॉल संघ मेरठ के सचिव ललित पन्त, हॉकी प्रशिक्षक भूपेश कुमार एवं
वुशू प्रशिक्षिका नेहा कश्यप भी मौजूद रहें। प्रतियोगिता में शिकायत निदानकर्ता के
रूप में क्रीडाधिकारी बुलन्दशहर नवीन कुमार मौजूद रहें। फुटबॉल प्रतियोगिता के निर्णायकों
की भूमिका में प्रदीप कुमार, मनोज तिवारी, सुरेश कुमार सिंह, मोहम्मद शाहरूख, यातेन्द्र
राजपूत, दुबेजीत यादव, सन्नी कन्नौजिया, अजय यादव, नेताई सरदार, धीरज पटेल, धर्मवीर
सिंह, रवि शर्मा के द्वारा अपना-अपना सहयोग प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment