नित्य संदेश ब्यूरो
अलीगढ़। थाना रोरावर क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर भीमपुर में संविधान निर्माता बाबा साहब डा. आंबेडकर की प्रतिमा को पुलिस द्वारा हटाए जाने एंव दलित समाज के निर्दोष लोगों पर बलपूर्वक लाठीचार्ज और पानी की बौछार की गई व निर्दोष दलित समाज के लोगों पर निराधार ( झूठे) मुकदमे दर्ज किए गए। दलित उत्पीड़न के सन्दर्भ में। बहुजन जनता दल (खोड़ावाल) पार्टी के तत्वाधान में दलित उत्पीड़न के खिलाफ समता विचारक, आंबेडकरवादी, दलित बुद्धिजीवियों ने प्रदर्शन कर जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है।
अतुल खोड़ावाल (राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन जनता दल) ने कहा कि भाजपा शासन (उतर प्रदेश) में हो रहे युवकों की हत्यारे, महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार कर उनकी हत्याओं का होना, बच्चों की निर्मम हत्या होना, भू-माफियाओं के
द्वारा गरीब व निर्धनों की भूमि व मकानों पर जबरन कब्जा करना, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करना आदि घटनायें निरंतर दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.अतुल खोड़ावाल ने प्रेस को बताया कि जिसका उदाहरण के तौर पर 28 जनवरी 2025 को रोरावर थाना क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर-भीमपुर जिला अलीगढ़ में स्थापित संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त लोगों के विरोध पर पुलिस प्रशासन के द्वारा बाबा साहब डा. आंबेडकर की प्रतिमा को हटाये जाने के लिए पहुंची। इस मौके पर यश प्रधान जिलाध्यक्ष मेरठ, विपिन जाटव, जोगेंद्र जाटव, सुमित जाटव, जोनी जाटव, नानक, सोनू, प्रवेश जाटव, एडवोकेट नीटू कान्त मोहन लाल, धर्म सिंह जाटव, दिपक जाटव, प्रशान्त जाटव, एडवोकेट हितेंद्र सिंह, संगीता वर्मा, अनिता जाटव आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment