शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। डीआईजी द्वारा रेंज के सभी जनपद प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान डीआईजी ने कहा कि ऑपरेशन शस्त्र के अन्तर्गत कार्यवाही में तेजी लाई जाये और शस्त्र दुकानों का शत प्रतिशत सत्यापन कर लिया जाए। विगत 10 वर्षो में जितनी अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी गई है, उनके अपराधियों का सत्यापन कराकर कार्यवाही कराए।
अपराध गोष्ठी में डीआईजी
ने कहा कि पॉक्सो एवं SC/ST एक्ट के जो अभियोग 02 माह से अधिक अवधि से लम्बित है, उनका
प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाए। हत्या और लूट के मुकदमों में टीम गठित कर
उनका खुलासा किया जाए। गैंगस्टर में वांछितों की गिरफ्तारी हो। आगामी त्यौहार शिवरात्री,
होली, नवरात्र, ईद आदि के दृष्टिगत निकलने वाली शोभा यात्राओं पर विशेष ध्यान दिया
जाए एवं सभी जनपद प्रभारी धर्म गुरुओं के साथ मीटिंग कर त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न
कराए। वाहन चोरी की घटनाओं की समीक्षा कर जनपद प्रभारियों को प्रभावी चेकिंग कर चोरी
की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु टीमों का गठन कर मुखबिर
तंत्र को सक्रीय करने के निर्देश दिए गए। मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक मेरठ, पुलिस अधीक्षक बागपत, पुलिस अधीक्षक हापुड, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
बुलन्दशहर (जनपद प्रभारी) मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment