अजय चौधरी
नित्य संदेश, मेरठ। मवाना
रोड स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद
समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन विष्णु शरण और निदेशक
अजय बंसल ने किया। चेयरमैन विष्णु शरण ने विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव को कम करने
और आत्मविश्वास बनाए रखने के महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने छात्रों को मानसिक शांति
बनाए रखते हुए परीक्षा की तैयारी करने की सलाह दी। वहीं, निदेशक अजय बंसल ने परीक्षा
में आने वाली चुनौतियों से निपटने और प्रभावी उत्तर लेखन की रणनीतियों पर मार्गदर्शन
दिया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न
रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें टैलेंट हंट और रैंप वॉक शामिल रहे। इसके
बाद आयोजित प्रश्नोत्तरी राउंड में जजों ने प्रतिभागियों की योग्यता परखी। विभिन्न
श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशेष उपाधियों से सम्मानित
किया गया। इस दौरान मिस रेगुलर पावनी डबलिश,मिस एलिगेंट युविका गोयल,ऑल राउंड बॉय नितिन
कुमार एवं मिखिल भाटी, ऑल राउंड गर्ल आस्था,मिस्टर एमआईईटी कौशांक मलिक,मिस एमआईईटी
प्रज्ञा शर्मा बने। विजेताओं को विद्यालय के प्राचार्य द्वारा प्रतीक चिह्न एवं बुके
देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सकारात्मक ऊर्जा
प्रदान करना और उनके आत्मविश्वास को सशक्त बनाना था। इस अवसर पर अजय बंसल, पल्लवपुरम
ब्रांच प्रिंसिपल नवनीत चड्ढा, जागृति विहार प्रिंसिपल डॉ सिल्की वर्मा, एकता सक्सेना
मौजूद रहे। मंच संचालन सोनिका चित्तौड़िया ने किया।
No comments:
Post a Comment