नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। फलावदा क्षेत्र के
ग्राम बातनौर में सड़क निर्माण का उदघाटन विधायक अतुल प्रधान ने किया। इस दौरान काफी
ग्रामीण मौजूद रहें। विधायक अतुल प्रधान ने बताया कि बातनौर से ग्राम गुडम्ब तक विधायक
निधि से सड़क निर्माण कराया जा रहा है। यह सड़क काफी समय से कच्ची थी, जिसके निर्माण
की मांग ग्रामीण कर रहे थे। इस मौके पर बरकत मंसूरी, शहनशाह जफर, बल्ले गुर्जर, राजाराम
गुर्जर आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment