राष्ट्रीय विज्ञान दिवस:
श्री वेंक्टेश्वरा विवि में हुई संगोष्ठी प्रतियोगिताएं
विश्वास राणा
नित्य संदेश, गजरौला। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में ‘‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2025‘‘ पर 4 दिनों से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के समापन पर उनके विजेता छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न वरिष्ठ वैज्ञानिकों/ शिक्षाविदों ने विज्ञान को रटने के बजाय जीवन में आत्मसात करने पर बल देते हुए नवाचारों के साथ रिसर्च को बढावा देने का आवाहन किया।
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/
संस्थान के डॉ. सीवी रमन सभागार में ’’राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2025’’ पर आयोजित कार्यक्रम
का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति
डॉ. कृष्णकान्त दबे, कुलसचिव डॉ. पीयूष कुमार पाण्डे, डॉ. राजेश सिंह एवं डीन एप्लाईड
साईन्स डॉ विश्वनाथ झा आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके
किया। अपने सम्बोधन में संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि आज विज्ञान एवं
तकनीक के दम पर कई यूरोपीय देश दुनिया के सिरमौर बने बैठे है। हमें भी नयी शिक्षा निति
के अनुरूप विज्ञान को रटने के बजाय आत्मसात करने की आवश्यकता है। हमें विकसित भारत
बनाने के लिए शिक्षा को नवाचार, संस्कार एवं रोजगार से जोड़ना होगा। प्रतिकुलाधिपति
डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि वेंक्टेश्वरा ने विज्ञान में शोध एवं अनुसंधान को बढावा
दने के लिए अभी तक दुनिया के सौ से अधिक ख्याति प्राप्त अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों/
संस्थानों के साथ ’’शैक्षणिक अनुबन्ध’’ कर चुका है। हम रिसर्च को बढावा देने के लिए
पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक
डॉ. विश्वनाथ झा, डायरेक्टर डीन अकेडमिक अफेर्स डॉ. राजेश सिंह, डॉ. सीपी सिंह, डॉ.
शहजादी खातून, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. ओम प्रकाश गोसाई, डॉ. राहुल कुमार, अश्विन कुमार
सक्सेना, डॉ. राजवर्धन, डॉ. सर्वनन्द साहू, डॉ. योगेश्वर प्रसाद शर्मा, डॉ. एलएस रावत,
रीना जोशी, डॉ. स्नेहलता एवं डॉ. परमजीत कौर मेरठ परिसर से निदेशक डॉ. प्रताप सिंह
मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment