नित्य संदेश, मेरठ। थाना फलावदा के नंगला हरेरू में मवाना निवासी युवक हेमंत का शव बाग में पड़ा हुआ मिला था। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को जैसे ही शव पहुंचा, परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगा दिया। जिससे नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने घटना के जांच शुरू कर दी है।
मवाना क्षेत्र के रामबाग
निवासी 25 वर्षीय हेमंत पुत्र जय भगवान सहाय का शव नंगला हरेरू स्थित बाग में गुरुवार
को बरामद हुआ था। सूचना थाना फलावदा के प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस देवेश चतुर्वेदी और
एसपी देहात राकेश मिश्रा भी पहुंचें थे। परिजनों की ओर से हत्या करके शव फेंकने का
आरोप लगाया गया था। परिजनों ने बताया कि हेमंत नंगला हरेरू रिश्तेदारी में आया था।
वह पत्नी के साथ अपनी ससुराल नूर नगर में रहता था। शुक्रवार को परिजनों ने मवाना थाने
के सामने हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया और हत्यारोपियों को पकड़ने की मांग की। एसपी
देहात राकेश मिश्रा ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर
परिजनों को शांत कराया।
No comments:
Post a Comment