नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आयुक्त सभागार में
आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश व हरियाणा सीमा के संबंध
में सहारनपुर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़ व शामली के अधिकारियों के साथ बैठक आहूत
की गई।
बैठक में आयुक्त द्वारा
उक्त जिले के गांव जो हरियाणा में शामिल हुए है तथा हरियाणा के गांव जो उपर्युक्त जिलों
में शामिल हुए है, उनके अभिलेख के आदान-प्रदान की जानकारी प्राप्त करते हुए गांव के
भूमि अभिलेखों का विश्लेषण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि हरियाणा के ग्रामों
के जो अभिलेख प्राप्त नहीं हुए है, उनको प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित
की जाए। उत्तर प्रदेश, हरियाणा सीमा पर मृदा परीक्षण कराते हुए पिलर्स लगाने की कार्यवाही
सुनिश्चित की जाए, साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि हरियाणा व उत्तर प्रदेश के
पिलर समान डिजाइन के हो। आयुक्त द्वारा आईजीआरएस संदर्भो की समीक्षा की गई। आईजीआरएस
पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अपर आयुक्त
अमित कुमार, अपर आयुक्त गरिमा सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग राजेश कुमार
सहित सहारनपुर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़ व शामली जिले के संबंधित अधिकारी उपस्थित
रहें।
No comments:
Post a Comment