नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. आने वाली 30 दिसंबर को बॉलीवुड गायक लेखक कंपोजर राहुल पासी अपना नया पंजाबी गीत रिलीज़ करने जा रहे हैं, जिसको उन्होंने खुद लिखा, कंपोज किया और गाया भी है।
जिसके मुख्य कलाकार एक्टर शिवा सीड और एक्ट्रेस प्रिया लोधी हैं। इस गीत का म्यूज़िक बॉलीवुड म्यूज़िक डायरेक्टर श्याम पुरबिया ने किया है। जिसके प्रोड्यूसर राहुल पासी और मनीष सिंह मनि हैं।और को: प्रोड्यूसर लियाकत अली शेख हैं।और एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर विराट सहारनपुरिया व टीम मैनेजमेंट टिंकू वैद ने किया। यह गीत अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित किया गया है। जिसमें को: प्रोडक्शन सोहा फिल्म्स भी शामिल है। दर्शकों को इस गीत का बेसब्री से इंतजार है।
No comments:
Post a Comment