Breaking

Your Ads Here

Monday, December 23, 2024

बिजली चोरी रोको अभियान में 34275 मामले चोरी के पकड़े गये, 28738 के विरुद्ध एफआईआर दर्ज


 विद्युत चोरी हैल्प लाईन न० 1912 अथवा टोल फ्री नं0 1800-180-3002 पर भी दे सकते हैं अभियान जारी

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने बताया कि पश्चिमांचल डिस्काम के अन्तर्गत विद्युत चोरी पर आपेक्षित नियंत्रण लगाने एवं विद्युत लाईन हानियों को कम करने के लिए चिन्हित किये गये हाई-लॉस फीडरों मे बडे पैमाने पर विद्युत चोरी रोको अभियान चलाया जा रहा है। 

वर्तमान वित्तीय वर्ष में आज तक 41595 संयोजन चैक किये गये, जिनमें से 34275 प्रकरण विद्युत चोरी के पकडे गये जिनके विरूद्ध 28738 प्रकरणों पर पुलिस में एफ०आई०आर० दर्ज करायी गयी है एवं रू0 14254.73 लाख का राजस्व निर्धारण की कार्यवाही की गयी है तथा रू0 832.14 लाख की राजस्व वसूली की गयी है। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि विद्युत चोरी की रोकथाम हेतु हाई लॉस फीडरों पर, विद्युत चोरी रोको अभियान लगातार जारी है, जिसके अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं तथा विद्युत चोरी पर अंकुश लगने के साथ-साथ राजस्व वसूली में भी बढोत्तरी हुई है।

प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि सभी जिलों के अधिकारियों को विद्युत चोरी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होनें उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि विद्युत चोरी से संबंधित प्रकरण नजर में आते ही, विभाग को सूचित करें। 

उपभोक्ता विद्युत चोरी से संबंधित सूचना विद्युत चोरी हैल्प लाईन न० 1912 अथवा टोल फ्री नं0 1800-180-3002 पर भी दे सकते हैं जिससे की ऐसे अराजक तत्वों को, कतिपय पकडा जा सके और विभाग को विद्युत चोरी से होने वाली वित्तीय हॉनि से बचाया जा सके।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here