Breaking

Your Ads Here

Monday, December 23, 2024

मेडिकल के रक्त कोष विभाग में 'अदा' ने लगाया ब्लड डोनैशन कैम्प


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ: लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के एम०बी०बी०एस० पाठ्यक्रम के छात्रो ने ला. ला. रा. स्मा. मेडिकल कॉलेज के रक्त कोष विभाग मे 'अदा' ब्लड डोनैशन कैम्प लगवाया | 

यह कैम्प पिछले तीन वर्षों से एम०बी०बी०एस० छात्रो द्वारा 2018 बैच के तीन छात्र स्व० डॉ. अचांश वर्मा, स्व० डॉ. दिव्यांश आनंद एंव स्व० डॉ आशीष जिनकी मृत्यु एक सड़क दुर्घटना मे हो गई थीं, उनकी स्मृति मे लगाया जाता है। रक्त कोष विभाग मेडिकल कॉलेज की प्रभारी अधिकारी डॉ प्रिया गुप्ता ने बताया इस कैम्प मे कुल 90 रेजिस्ट्रैशन एंव 82 यूनिट रक्त डोनेशन हुये | प्राचार्य डॉ आर. सी. गुप्ता ने एम०बी०बी०एस० पाठ्यक्रमों के छात्रो का इस कैम्प मे ब्लड डोनैशन करने के लिये उत्साहवर्धन किया | 
उक्त कैम्प मे डॉ अभिनव, डॉ अनुभव चौहान, डा अनुभव गुप्ता, डा शुभम शर्मा, डा संदीप एव समस्त ब्लड बैंक स्टाफ आदि का विशेष सहयोग रहा |

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here