राहुल गौतम
नित्य संदेश. मेरठ. मेरठ महोत्सव के द्वितीय दिवस पर कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा समूह लोक नृत्य में रूपल, माही, कोमल, हिमानी, तान्या, मेघा,मीनाक्षी, निशा सलोनी तथा अर्शी एवं एकल लोकगीत की प्रतियोगिता में दीप्ति प्रजापति एवं मुस्कान सिंह थापा ने प्रतिभागिता की जिसमें एकल लोकगीत गायन में मुस्कान सिंह थापा, बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्राओं के साथ श्रीमती निशा सिंह एवं डॉक्टर अल्पना तथा महक खान का सहयोग रहा तथा राकेश परिहार जी ने तबला पर एवं ढोलक पर नारायण शर्मा ने संगत की ।
No comments:
Post a Comment