नित्य संदेश ब्यूरो
नई दिल्ली: भारत ने अंडर-19टी20 विश्व कप 2025 में अपने पहले मैच में वेस्ट इंडीज को 9 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेस्ट इंडीज को मात्र 44 रनों पर आलआउट कर दिया।
भारत की गेंदबाजी की कमान मेरठ की गर्वित खिलाड़ी पारुणिका सिसोदिया ने की। उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से वेस्ट इंडीज के तीन बल्लेबाजों को सिर्फ 7 रन पर पवेलियन भेजा। इसके बाद जोशीता और आयुषी ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और दोनों ने दो-दो विकेट लेकर वेस्ट इंडीज को झकझोर दिया। भारतीय गेंदबाजों की उम्दा गेंदबाजी के सामने वेस्ट इंडीज की टीम सिर्फ 44 रन पर सिमट गई। भारत ने 45 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी की और यह लक्ष्य उन्होंने केवल 4.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने 9 विकेट से यह मैच जीतकर एक मजबूत शुरुआत की।
पारुणिका सिसोदिया, जो कि मेरठ की रहने वाली हैं, अपनी गेंदबाजी फॉर्म को जारी रखते हुए इस मैच की नायिका बनीं।भारत अब 21 जनवरी को मलेशिया के खिलाफ अगला मैच खेलेगा।
खिलाड़ियों की प्रदर्शनी:
पारुणिका सिसोदिया: 3 विकेट (7 रन पर)
जोशीता: 2 विकेट
आयुषी: 2 विकेट
भारतीय बल्लेबाजी: 45/1 (4.2 ओवर में)
भारत की शानदार जीत ने इस टूर्नामेंट में अपनी ताकत को साबित किया और अगले मैच के लिए उम्मीदें और बढ़ा दी हैं।
No comments:
Post a Comment