Breaking

Your Ads Here

Sunday, January 12, 2025

लूट की घटना में वांछित 25 हजार रुपये के ईनामी निशु से हुई पुलिस की मुठभेड़



शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ। थाना मेडिकल पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लूट की घटना में वांछित, 25 हजार रुपये के ईनामी निशु को मय अवैध शस्त्र, वाहन, लूट गये आभूषण व 03 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में वह गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना मेडिकल पुलिस ने बताया कि बीएनजी कट के पास गेशुपुर रोड पर चैकिंग की जा रही थी, चैकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार गेशुपुर की ओर से आते हुए दिखायी दिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो भागने का प्रयास करने लगा, जिसकी स्कूटी फिसल जाने के कारण गिर गयी। अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भगने लगा, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ कार्यवाही करते हुए फायरिंग की गयी, जिसमें पैर में गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपना नाम निशु पुत्र रोहताश निवासी ग्राम अब्दुलापुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ बताया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का लूटरा है, जिसके कब्जे से एक तमन्चा-315 बोर मय एक खोखा कारतूस, एक स्कूटी, लूटे गये आभूषण व 03 हजार रूपये (सम्बन्धित मु0अ0स0 12/2025 धारा 331(3), 309(6) बीएनएस थाना मेडिकल जनपद मेरठ) बरामद की गयी। गिरफ्तार/घायल अभियुक्त थाना मेडिकल क्षेत्र में हुई दम्पति से लूट की घटना में 25 हजार रूपये का ईनामी अभियुक्त है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अभियुक्त के विरूद्व थाना मेडिकल पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।  

घटना का विवरणः- 
अभियुक्त विशाल जो कि इलैक्ट्रिशियन का काम करता है, वादी के मकान में पूर्व में एसी लगाने गया था, जिसके साथ यह अभियुक्त निशु उपरोक्त भी जो कि इलैक्ट्रिशियन का काम करता है साथ गये थे, करीब 01 सप्ताह पूर्व अभियुक्त निशु अपने एक अन्य दोस्त अभियुक्त रितिक के साथ बिजली का काम करने के लिये गये थे, जिनके द्वारा वादी के घर की रैकी की गयी व वादी व वादी की पत्नी वंदना अग्रवाल जो कि पेशे से टीचर है, प्रतिदिन सुबह चले जाते है और अक्सर उनकी बच्ची अकेले घर में रह जाती है जिसकी जानकारी अभियुक्तगण को हो गयी थी, 

अभियुक्त विशाल, निशू व रितिक द्वारा योजना बनाकर 10 जनवरी को घटना कारित से पूर्व ही सुबह घटनास्थल पर पहुंच गये और जैसे ही वादी व वादी की पत्नी घर से बाहर चले गये, इसके बाद सदली मांगने के बहाने घर का दरवाजा खुलवाया और घर में मौजूद 15 वर्षीय अनन्या को घायल कर बंधक बनाकर घर में अलमारी में रखी 30-40 लाख रूपये की ज्वैलरी व 12 हजार रूपये कैश लूट ले गये। 

घटना कारित करने के बात घटनास्थल पर अभियुक्त निशू व रितिक को अभियुक्त विशाल द्वारा छोडा गया व योजना अनुरूप घटना के बाद अभियुक्त विशाल द्वारा अभियुक्त निशू व रितिक को अपने वाहन से लेकर फरार हो गये, अभियुक्तण के सीसीटीवी फुटेज व रूट को देखा गया, जिसके आधार पर अभियुक्त के कई सीसीटीवी फुटेज में फोटो प्राप्त हुए जिनको वादी पक्ष को दिखाया गया तो उन्होने अभियुक्तगण को पहचान लिया गया और बताया कि कुछ दिन पहले ये अभियुक्तगण मेरे घर पर एसी लगना था जिसके लिये हमने इन लोगो को बुलाया था, करीब एक सप्ताह पूर्व निशू एक लडके के साथ काम पूछने के बहाने मेरे घर पर आये थे, मुझे मालूम नही था कि ये लोग मेरे घर की रैकी करने आये है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here