अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। श्री भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर खिचड़ी का प्रसाद वितरण के साथ साथ विद्यालय के बच्चो को गर्म कंबल बांटे गए।
मकर संक्रांति का पर्व सदर स्थित श्री बिल्वेश्वर नाथ व जगन्नाथ मंदिर परिसर में पूरे उत्साह और पूरे जोश के साथ मनाया गया हैं। यह कार्यक्रम उक्त मंदिर समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष गणेश दत्त शर्मा और महामंत्री राशि शर्मा द्वारा आयोजित किया गया। समिति अध्यक्ष ने बताया, यह ट्रस्ट बच्चो का और समाज में धार्मिक आयोजनों का विशेष ध्यान रखती है और धर्म की भावना को उजागर करती है, इसी का ध्यान रखते हुए वे आज जगन्नाथ मंदिर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बच्चो को खिचड़ी के साथ कंबल दिए गए तथा प्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष पंडित गणेश दत्त शर्मा, महामंत्री राशि शर्मा, मुख्य सेवक दिनेश गोयल, मुख्य पुजारी विष्णु दत्त शर्मा रहे।
No comments:
Post a Comment