नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जिला-प्रशासन ने स्कूलों का अवकाश और नहीं बढ़ाया है। इसलिए जिले के सभी स्कूल अब बुधवार से अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे।
जिले के बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित एवं मान्यता प्राप्त प्राथमिक एवं जूनियर स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश था, जबकि कड़ाके की सर्दी के चलते जिला-प्रशासन ने अन्य स्कूलों में भी 13 जनवरी तक का अवकाश घोषित कर दिया था। मंगलवार 14 जनवरी को राजपत्रित अवकाश घोषित था।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी का कहना है कि जिला-प्रशासन ने अब स्कूलों के अवकाश को आगे नहीं बढ़ाया है, इसलिए बुधवार से सभी स्कूल अपने पूर्व निर्धारित समय पर खुलेंगे।
No comments:
Post a Comment