Breaking

Your Ads Here

Wednesday, January 15, 2025

बिजनौर और मेरठ के स्कूलों के विद्यार्थियों ने किया इतिहास विभाग स्थित संग्रहालय का भ्रमण



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। पूर्वाहन में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के इतिहास विभाग स्थित स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का शैक्षिक भ्रमण सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल मेरठ के 40 छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षक शिक्षिका क्रमशः मिस्टर ईशान और मिस पलक के नेतृत्व में किया।

जबकि आज ही अपराह्न में बिजनौर के बढ़ापुर स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती अनिता गहलोत के नेतृत्व में प्रीति राठी ,नाजिया खान, उजमा परुलल्फिश राणा ,नाहिद, इंद्र कौर, रीना रानी आदि अध्यापिकाओं के साथ 148 विद्यार्थियों ने भी भी इतिहास विभाग स्थित स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का शैक्षिक भ्रमण किया। इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर के के शर्मा ने सभी को मेरठ के स्थानीय इतिहास एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों के जानने समझने और जीवन में इतिहास के महत्व को विस्तार पूर्वक रेखाकित किया। मेरठ स्थित बिलेश्वर महादेव मंदिर, की प्राचीनता और महत्व को समझाते हुए प्रोफेसर शर्मा ने इसे रामायण काल में रावण की धर्मपत्नी मंदोदरी के द्वारा की जाने वाली पूजा स्थल के महत्व के बारे में बताया। इसी प्रकार मेरठ घंटाघर आदि अनेक ऐतिहासिक स्थलों के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया। हड़प्पा सभ्यता कालीन अनेक स्थानों से प्राप्त साक्ष्यों के संबंध में भी प्रोफेसर शर्मा ने विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। 1857 की क्रांति से संबंधित स्थानीय क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में भी सभी को विस्तार पूर्वक समझाया गया, ताकि आने वाली पीढ़ी उनसे प्रेरणा ले सके। 

गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज बढ़ापुर बिजनौर की प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता गहलोत सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने इतिहास विभाग स्थित म्यूजियम को देखकर इसे इतिहास और संस्कृति के बारे में जानने और समझने का एक महत्वपूर्ण केंद्र बताया और कहा कि इससे आने वाली पीढ़ी हमारा समाज और विद्यार्थी प्रेरणा लेकर नई ऊर्जा प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर डॉक्टर कुलदीप कुमार त्यागी, डॉक्टर मनीष, डॉक्टर योगेश कुमार, प्रज्ञा व डॉ शालिनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here