नित्य संदेश ब्यूरो
नोएडा: गाजियाबाद की रहने वाली एक युवती ने शाहनवाज नामक युवक पर रेप करने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि आरोपी ने नोएडा के सेक्टर-62 स्थित एक होटल में उसके साथ रेप किया। इसके बाद शादी का झांसा देकर अलग-अलग होटलों में ले जाकर रेप किया। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानिए पूरा मामला
पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि शाहनवाज नाम के युवक ने शादी का वादा कर उसे प्रेम जाल में फंसाया। उसने धोखे से उसके साथ कई बार रेप किया। युवती का आरोप है कि कुछ समय पहले वह उसे नोएडा के सेक्टर-62 स्थित एक होटल में ले आया। जहां उसने उसके साथ रेप किया। पीड़िता के मुताबिक शाहनवाज उसे खोड़ा कॉलोनी और नोएडा के कई होटलों में ले गया। आरोपी ने सभी होटलों में लेकर जाकर उसके साथ रेप किया। जब उसने शादी का दबाव बनाया तो शाहनवाज और उसके परिजनों नगमा, हिना आदि ने उसके साथ गाली-गलौज की।
गाजियाबाद पुलिस कर रही जांच
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि यह पूरा मामला गाजियाबाद क्षेत्र का है। इस मामले में युवती के बयान दर्ज कर केस को गाजियाबाद ट्रांसफर कर दिया गया है। मामले की जांच खोड़ा थाना पुलिस कर रही है।
No comments:
Post a Comment