नित्य संदेश, मेरठ। थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो अभियुक्त मुठभेड़ में घायल हुए. थाना पल्लवपुरम पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना करने वाले उदयपुर चौराहे के पास से गुजरने वाले हैं, उनके पास असलाह भी है.
सूचना पर थाना प्रभारी एक टीम लेकर उदयपुर चौराहे पर पहुंचे और दो व्यक्तियों उदयपुर जाने वाले रोड के पास खड़े मिले, जैसे ही पुलिस टीम द्वारा चेतावनी देकर उनकी घेराबंदी की, दोनों बदमाश पुलिस पार्टी फायर कर भागने लगे. पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया, पूछताछ में अपना नाम दीपेंद्र सिंह चौहान पुत्र स्वर्गीय अशोक कुमार निवासी रचना थाना मेडिकल मेरठ बताया. मौके से एक तमंचा 312 और एक खोखा कारतूस में दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. घायल अभियुक्त को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया गया. दूसरा बदमाश फायर करते हुए लावड़ रोड राजवाह की ओर भाग गया, जिसका पुलिस पार्टी द्वारा कांबिंग करते हुए घेराबंदी की, पुलिस द्वारा जवाई फायरिंग में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अपना नाम निशु वसूता पुत्र स्वर्गीय सुनील सिंह निवासी वेदव्यास पूरी पुट्ठा बताया. मौके से एक तमंचा 315 बोर एक कारतूस बरामद किया गया, घायल है उसकी उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में भिजवाया गया.
No comments:
Post a Comment