Breaking

Your Ads Here

Saturday, January 18, 2025

सोशल मीडिया पर वायरल हुई मोनालिसा ने छोड़ा महाकुंभ...



शाहिद खान 
नित्य संदेश, प्रयागराज। गंगा की धरा पर विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू है। कई साधु संत सोशल मीडिया में छाए हैं। पिछले कई दिनों से हर्षा रिछारिया और आईआईटी वाले बाबा सुर्खियों में हैं। वहीं अब मोनालिसा सुर्खियों में हैं, मोनालिसा कोई साध्वी नहीं है। महाकुंभ में साधु, संतों और भक्तों की सेवा करने और पूजा की जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कई जिलों और अन्य प्रदेशों से लोग पहुंचे हैं। 

महाकुंभ करोड़ों श्रध्दालुओं में लोग सेवा के साथ पैसा भी कमा रहे हैं। मध्य प्रदेश के महेश्वर से एक परिवार माला बेचने के लिए महाकुंभ में आया है। इसी परिवार की लड़की मोनालिसा है। मोनालिसा सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है। महाकुंभ में हर कोई मोनालिसा के साथ फोटो खिंचाना चाहता है। इससे मोनालिसा काफी परेशान हैं, माला बेचने में परेशानी हो रही है। मोनालिसा देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। हर जगह लोग फोटो खिंचवा रहे थे और वीडियो बना रहे थे, इससे परेशान होकर पिता ने मोनालिसा को वापस घर भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here