रवि गौतम
नित्य संदेश, परिक्षितगढ. क्षेत्र के गाँव लडपुरा में डा भीमराव अंबेडकर जन कल्याण समिति के ततवाधान में कक्षा एक से कक्षा आठ तक निशुल्क एजुकेशन हेल्प लाइन सेंटर का उद्घाटन ग्राम प्रधान राजबाला फीता काट कर किया. समिति के अध्यक्ष कपिल कुमार, मोनू सिंह, सदीप कुमार, विपिन कुमार, शौरभ कुमार, गौरव जाटव ने आये अतिथि का आभार व्यक्त किया. अनुज विवेक का विशेष सहयोग रहा.
No comments:
Post a Comment