Breaking

Your Ads Here

Thursday, January 16, 2025

रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में विवेकानंद के जन्मोत्सव के अवसर पर साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद एवं कल्चरल क्लब के तत्वावधान में युवा सप्ताह समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह एव महाविद्यालय की सांस्कृतिक साहित्यिक परिषद एवं कल्चरल क्लब की संयोजक डॉ. राधा रानी के निर्देशन मे बीoएडo विभाग द्वारा एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

रंगोली प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया। रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन बीoएडo विभाग की डॉ. भावना सिंह और डॉ. पारुल मलिक के द्वारा किया गया। रंगोली प्रतियोगिता का विषय भारतीय संस्कृति एवं युवा रखा गया, जिस पर छात्राओं ने अति मनमोहक रंगोली बनाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रेरणा रोशनी और दिशा (बीo एडo द्वितीय वर्ष), द्वितीय स्थान पर मीनाक्षी, आकांक्षा पवार, सुरभि और वर्षा रही, (बीo एडo प्रथम वर्ष) तृतीय स्थान पर फरीदा एव ललिता (बीo एडo प्रथम वर्ष) रही। 

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने समस्त विजयी छात्राओं को बधाई दी। रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो• स्वर्णलता कदम एव डॉ. मनीषा भूषण रही। रंगोली प्रतियोगिता के सफल आयोजन में समस्त बीo एडo विभाग का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here