अंकित जैन
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, सर्वप्रथम विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. एम० के० गुप्ता (प्रधानाचार्य आजाद वीर), कोर्डिनेटर आशीष कुमार त्यागी, हैड मिस्ट्रेस ममता चौहान, काउंसलर कंचन सोनी द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया|
इस अवसर पर कक्षा 9 की छात्रा दीपांशी एवं अक्षित ठाकरान ने स्वामी विवेकानंद के संपूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला | इसके उपरान्त विभिन्न हाउस में से स्लोगन व कैरी कैचर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमें अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी कौशल प्रतिभा को दर्शाया. कक्षा 9 की छात्रा दिव्यांशी ने स्वामी विवेकानंद के मुख्य प्रेरणादाई प्रसंग को प्रस्तुत कर छात्र-छात्राओं में एक नई ऊर्जा का संचार किया. विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. एम० के० गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा, राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य भारत के युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और महान विचारों से अवगत कराना है | विवेकानंद जी की विचारधारा विशेष रूप से आज के युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं |
प्रधानाचार्य आजाद वीर ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को बताया कि “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए” का संदेश देने वाले युवाओं के प्रेरणास्रोत, समाज सुधारक युवा युग-पुरुष “स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को ही विश्व युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है”.
कार्यक्रम का संचालन कुमारी हर्षित मिश्रा व विद्यालय की छात्राएँ अवनी सिंघल एवं मन्नत गर्ग के द्वारा हुआ. राष्ट्रगान के साथ इस कार्यक्रम की समाप्ति हुई |
No comments:
Post a Comment