Breaking

Your Ads Here

Friday, January 17, 2025

मुजफ्फरनगर को जाम मुक्त रखने के लिए जिला प्रशासन का करें सहयोग: लोकेश सैनी


अंकित जैन 
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। शिव सेना जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा की मांग पर प्रशासन ने शिव चौक मुजफ्फरनगर से हटवाया अतिक्रमण, आशा है कि अधिकारी अब दोबारा से अतिक्रमण नहीं होने देंगे और अतिक्रमण के नाम पर किसी व्यापारी का उत्पीड़न भी नहीं होगा   क्योंकि शहर हमारा है यह सब चीज व्यापारी भाइयों को भी समझनी चाहिए. अपनी दुकान का सामान दुकान की सीमा में ही लगाएं, क्योंकि जाम लगने पर हम शासन प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हैं, मगर हम यह नहीं समझते कि जाम व अतिक्रमण के लिए मुख्य जिम्मेदार हम खुद ही है.  

शिवसेना परिवार नगर पालिका EO प्रज्ञा सिंह का और उनकी पूरी टीम का हृदय से धन्यवाद करते हैं और पुनः निवेदन करते हैं कि थोड़ा सख्ताई से थोड़ा प्यार से काम लेते हुए पुण: दोबारा ऐसी स्थिति पैदा ना हो, जिससे कि आम जनता को जाम या अतिक्रमण का सामना करना पड़े. गौरतलब है कि शिव चौक पर गोल मार्केट, पुरानी तहसील मार्केट, तुलसी पार्क के आसपास अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर शिव सेना द्वारा ज्ञापन दिया गया था और इससे पहले मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संपादक अंकुर दुआ  भी जाम व अतिक्रमण को लेकर शिव चौक स्थित तुलसी पार्क में लम्बा धरना दे चुके हैं और स्थानीय व्यापारी नेताओं ने भी बढ़-चढ़कर उनका सहयोग करते हुए धरने पर बैठे थे और यशवीर महाराज भी शिव चौक के आसपास के अतिक्रमण को लेकर कई बार चेतावनी दे चुके हैं. हम सभी व्यापारी भाइयों से निवेदन करते हैं कि शिव चौक हिंदू समाज का पवित्र स्थल है, इसकी पवित्रता को समझते हुए हमारे व्यापारी भाइयों को शिव चौक के आसपास के 200 मीटर के दायरे को जाम मुक्त व अतिक्रमण मुक्त रखने में नगर पालिका प्रशासन व जिला ट्रैफिक प्रशासन का सहयोग करना चाहिए.

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here