Breaking

Your Ads Here

Sunday, February 23, 2025

छात्राओं ने श्रमदान कर माधवपुरम सेक्टर 02 में साफ सफाई की


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, माधवपुरम में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह के निर्देशन व कार्यक्रम अधिकारी प्रो. स्वर्णलता कदम व डॉ. पूनम भंडारी के संयोजन में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों ही इकाइयों के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस में सर्वप्रथम स्वयं सेविकाओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य जीत का गायन किया. 

तत्पश्चात श्रमदान कर साफ सफाई की। शिविर का द्वितीय दिवस पर्यावरण जागरूकता एवं पौधारोपण को समर्पित रहा। छात्राओं ने श्रमदान कर माधवपुरम सेक्टर 02 में साफ सफाई की एवं स्नेक प्लांट नमक पौधों का रोपण कर क्यारियों में सिंचाई की। शिविर के बौद्धिक सत्र में छात्राओं हेतु पर्यावरण जागरूकता से संबंधित एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। साफ सफाई व पौधा रोपण देख महाविद्यालय प्राचार्य ने स्वयं सेविकाओं को ढेर सारी शुभकामनाएं व शाबाशी दी। शिविर की दिन भर की गतिविधियों में महाविद्यालय में कार्यरत कर्मचारी देवनाथ का विशेष योगदान रहा। समिति सदस्य डॉक्टर सुरेश पटेल की उपस्थिति सराहनीय रही।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here