Breaking

Your Ads Here

Sunday, February 23, 2025

बड़ा सपना देखें, सपने पूरे होते हैं: डॉक्टर यूनुस अहमद


ताबिश फरीद
नित्य संदेश, मेरठ। मलिन बस्तियों में पढ़ने वाले बच्चों में आत्मविश्वास और जर्नल नॉलेज बढ़ाने के लिए यूनिटी एजुकेशन हब खिदमा वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में हैप्पी चाइल्ड पब्लिक स्कूल किदवई नगर में एक जीके कंपटीशन आयोजित किया गया.

मुख्य अतिथि डॉक्टर यूनुस अहमद ने इस अवसर पर कहा कि दृढ़ निश्चय और कठिन परिश्रम किसी भी स्थिति में सफलता दिला देता है. बड़ा सपना देखें सपने पूरे होते हैं, मेरा भी जन्म निर्धन परिवार में हुआ था. जीवन का लक्ष्य बनाया कि डॉक्टर ही बनना है परिश्रम किया सफलता मिली. अध्यक्षता करते हुए नबील अनवर ने कहा पिछड़े इलाकों में स्थित स्कूलों में छात्र-छात्राओं को करियर काउंसलिंग, सामान्य ज्ञान या मोटिवेशनल कार्यक्रम नहीं हो पाते, आयोजकों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, यह बहुत अच्छी पहल है. हर एक स्कूल में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए.

कुंवर शाहिद ने बच्चों को सभी धर्मों का सम्मान और मिलजुल कर रहने के लिए प्रेरित किया. प्रोफेसर आसिफ अली ने कहां स्वयं में छिपी प्रतिभा को पहचानते हुए आगे बढ़ें. हैप्पी चाइल्ड स्कूल की डायरेक्टर मुस्कान सरफराज ने कहा, सफलता के लिए आत्मविश्वास का बड़ा रोल होता है. घबराएं नहीं पढ़ते रहे बढ़ते रहे.

प्रोग्राम कन्वीनर डॉक्टर ताबिश फरीद ने कहा, भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे, बच्चों के चेहरों की मुस्कुराहटों और जोश ने हमें इस ओर और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. यूनिटी एजुकेशन हब की संस्थापिका शबी फातिमा ने सभी का आभार प्रकट किया. 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here