डा. पूजा राय
नित्य संदेश, मेरठ। कनोहर
लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयं सेविकाओं
ने दूसरे एक दिवसीय शिविर में भाग लिया। इस शिविर के माध्यम से स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छता
के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया, साथ
ही उन्होंने अन्य छात्राओं को स्वच्छता बनाए रखना के लिए जागरूक व प्रेरित किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना की
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूजा राय ने सभी स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि
स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है। इसका मतलब सिर्फ खुद को साफ
रखना नहीं, बल्कि अपने आस-पास के माहौल को भी स्वच्छ बनाए रखना है। नियमित रूप से सफाई
करने और स्वच्छ आदतें अपनाने से हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। स्वच्छता न केवल शारीरिक
बल्कि, मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करती है। एक साफ-सुथरा वातावरण हमें अधिक केंद्रित
और सकारात्मक महसूस कराता है। घर, महाविद्यालय और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखना
हमारी जिम्मेदारी है। छोटी-छोटी स्वच्छता की आदतें अपनाकर हम न केवल खुद को बल्कि,
समाज को भी स्वस्थ और खुशहाल बना सकते हैं।
स्वयं सेविकाओं में रितु,
साक्षी, कीर्ति, पारुल, शैली, सपना, कनिष्का, माही, मनीषा, सोफिया, पूनम, खुशी, अनुष्का,
स्वाति, निशु इत्यादि ने महाविद्यालय के विभिन्न स्थलों जैसे लाइब्रेरी, सेमिनार हॉल,
एनआरएससी हाल इत्यादि के आसपास सफाई की तथा पानी का छिड़काव किया। शिविर में कार्यक्रम
अधिकारी डॉ. पूजा राय तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त स्वयं सेविकाएं मौजूद रही।
शिविर के आयोजन में संजीव माहेश्वरी तथा सुरेश चंद्र प्रजापति का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment