Breaking

Your Ads Here

Friday, February 21, 2025

तीन मोबाइल लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मोबाइल लूट की कई घटनाओं का खुलासा किया, दो लुटेरे गिरफ्तार किए गए, जिनके कब्जे से लूटे गए मोबाइल, 2450 रुपये व घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया।

गत 05 फरवरी को सोनू कुमार पुत्र श्रीराम निवासी नंगला वट्टू थाना सिविल लाइन की भतीजी का मोबाइल एवं सुबोध कुमार पुत्र उपेन्द्र पासवान निवासी ग्राम रीगा जनपद सीतामडी (बिहार) का मोबाइल भी बाइक सवार दो अज्ञात लड़कों द्वारा छीन लिया गया था। जिसके संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना उप निरीक्षक अमित कुमार यादव द्वारा की जा रही थी। एसपी सिटी ने प्रेस वार्ता में बताया कि सीसीटीवी फुटेज, अन्य एकत्रित एवं साक्ष्य संकलन किए गए। पुलिस ने मोहित उर्फ मोनी पुत्र करम सिंह निवासी सिद्धार्थ नगर शेरगढी थाना मेडिकल, आकाश उर्फ बिट्टू पुत्र वेदपाल हाल निवासी राधा गोविन्द कालोनी जयभीम नगर थाना भावनपुर मूल पता ग्राम सिसौली थाना मुंडाली, राजा पुत्र स्व. विनोद कश्यप निवासी रंगोली मंडल निकट भारत पैट्रोल पम्प मीमेंस कट के सामने झुग्गी झोपडी थाना मेडिकल के नाम प्रकाश में आए, जिन्हें चेकिंग के दौरान यादगारपुर चैकपोस्ट से 50 मीटर आगे गिरफ्तार किया गया,

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here