शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। थाना मैडिकल पुलिस की मुठभेड में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. इस दो बदमाश गिरफ्तार किए गए, जिनके कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय कारतूस व घटना में प्रयुक्त स्कूटी व 11250/- रूपये बरामद किए गए.
थाना प्रभारी मैडिकल के नेत्रत्व में रात्रि करीब 11:15 बजे पुलिस टीम द्वारा जागृति विहार एक्सटेंशन गुर्जर चौक पर चेकिंग की जा रही थी, तभी एक सफेद रंग की स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति गुर्जर चौक से आते हुए दिखाई दिए, संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस पार्टी द्वारा उन्हें रोकने का इशारा किया गया, परंतु वह नहीं रुके और पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए रिंग रोड की ओर भागे, पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया तो उनकी स्कूटी इनर रिंग रोड पैर फिसल कर गिर गई. बाइक पर सवार एक व्यक्ति पैदल-पैदल खेतों की तरफ भागा व दूसरा रोड पर ही भागने लगा. एक व्यक्ति पुलिस टीम पर फायर करता रहा. पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में आत्मरक्षार्थ अभियुक्त पर फायर किया गया। जिसमें पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले व्यक्ति के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसे घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की पहचान मेहताब उर्फ चिकना पुत्र गफ्फार निवासी गली नंबर 3 अहमदनगर थाना लिसाड़ी गेट के रूप में हुई, जिसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ और एक स्कूटी सफेद रंग की नंबर यूपी 15 डीएम 1995 बरामद हुई व दूसरी तरफ भागे एक अन्य व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा पीछा कर पुलिस हारासत में लिया गया. जिसकी पहचान शाहिद पुत्र घसीटा निवासी गली नंबर 4 मोहल्ला किदवई नगर थाना लिसाड़ी गेट के रूप में हुई है।
घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया एवं अभियुक्तगण से पूछताछ की गई तो इसने द्वारा बताया कि 21 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे किला रोड थाना मेडिकल क्षेत्र में हम दोनों के द्वारा एक वृद्ध महिला की चेन लूटी गई थी. इसके संबंध में थाने से जानकारी करने पर मुकदमा अपराध संख्या 72/25 धारा 304 बीएनएस पंजीकृत होना पाया गया। पकड़े गए संदिग्धों द्वारा उक्त घटना को किया जाना स्वीकार किया गया है व उनके पास से घटना में लूटी गयी चैन को बेचकर प्राप्त किये गये 11250/- रूपये बरामद।
No comments:
Post a Comment