Breaking

Your Ads Here

Wednesday, February 26, 2025

युवक की ईंट से कूचकर हत्या, दोस्तों पर लगाया आरोप

 


-कुसेड़ी के जंगल में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी, संदिग्धों को उठाया

नीरज शर्मा

नित्य संदेश, जानीखुर्द। थाना क्षेत्र के गांव कुसेड़ी के जंगल में एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान विजयपाल के पुत्र अजय उर्फ बिट्टू के रूप में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जांच में पता चला कि अजय देहरादून में काम करता था। मेरठ मे ताऊ के पोते की शादी में आया था। घरवालों का आरोप है कि बेटे की हत्या की गई है।

प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि अजय उर्फ बिट्टू (28) की ईंट से सिर और चेहरा कूचकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने दो संदिग्धों की पहचान की है, उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए। शरीर के अन्य हिस्सों पर कोई चोट नहीं मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अजय रुड़की में गन्ना लोडर मशीन ऑपरेटर था। तीन दिन पूर्व वह अपने ताऊ के पोते के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कुसैडी आया था। मंगलवार सुबह रुड़की जाने के लिए घर से निकला था। रात नौ बजे उसने अपनी पत्नी संगीता को कॉल कर कहा कि उसकी ट्रेन निकल गई है, कल रुड़की जाएगा। इसलिए घर वापस आ रहा है। लेकिन अजय रात में घर नहीं आया।

बुधवार सुबह सात बजे गांव कुसैडी से निवाड़ी जाने वाले रास्ते पर स्थित बाग किनारे अजय का शव ग्रामीण को पड़ा मिला। जानकारी पर जानी पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस को मौके पर खून से सनी एक ईंट मिली। ईंट से सिर और चेहरे पर वार कर अजय की हत्या की गई थी। पुलिस को जांच में पता चला कि रात में अजय के साथ दो दोस्त भी घटनास्थल पर मौजूद थे। अजय ने उनके साथ बैठकर शराब पी थी। पुलिस दोनों युवकों का पता कर रही है। अजय का 5 साल का बेटा युवी और 4 साल की बेटी गोपी है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here