राहुल गौतम
नित्य संदेश, मेरठ। थाना लिसाड़ीगेट पुलिस ने बिना लाइसेंस के हुक्का बार चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया। मौके से हुक्का, सामग्री आदि बरामद की गई।
थाना लिसाड़ीगेट पुलिस
द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के हफ्ते वाला 60 फुटा रोड समर गार्डन में
अल हबीबी रेस्टोरेंट में चेकिंग के दौरान गेट खोलकर देखा तो चारों ओर धुंआं ही धुंआ
फैला हुआ था। प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र गौतम ने बताया कि अन्दर मौजूद व्यक्ति
ने अपना नाम इकरामुद्दीन पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी 60 फुटा रोड रोड, समर गार्डन बताया।
मौके से 02 हुक्का, 02 हुक्का प्लेटें, 02 हुक्का पाइपें, 01 चिलम, 01 चिमटा, एक डिब्बा
तम्बाकू खुला हुआ बरामद हुआ, जिसके बारे में पूछा तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया।
सख्ती से पूछने पर बताया कि साहब मैं अपने रैस्टोरेंट में ग्राहकों को हुक्का भी पिलाता
हूं और मैं ही इस रैस्टोरेंट/कैफे का मालिक हूं। रेस्टोरेंट/कैफे के मालिक इकरामुद्दीन
से हुक्का बार का लाइसेंस तलब किया तो दिखाने में कासिर रहा। इकरामुद्दीन को उसके जुर्म
धारा 21/22 सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 से अवगत कराते हुए हिरासत में
लिया गया।
No comments:
Post a Comment