Breaking

Your Ads Here

Wednesday, February 26, 2025

लोगों को कुंभ की महत्ता के बारे में स्वयं सेविकाओं ने जानकारी दी


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम मे राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों ही इकाइयों के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस में सर्वप्रथम स्वयं सेविकाओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य जीत का गायन किया, तत्पश्चात श्रमदान कर साफ सफाई की। 

शिविर का पंचम दिवस निस्वार्थ समाज सेवा एवं कुंभ महोत्सव एवं मतदान के प्रति जागरूकता को समर्पित रहा। स्वयं सेविकाएं माधवपुरम सेक्टर 3 में स्थित मंदिर, नागेश्वर धाम में गई एवं मंदिर समिति के सहयोग से शिवरात्रि के उपलक्ष में उमड़े जनमानस के साथ व्यवस्था बनाने में भागीदारी की। स्वयं सेविकाओं ने प्रसाद वितरण में सहयोग करने के साथ-साथ मंदिर परिसर में साफ सफाई भी की। मंदिर एवं मंदिर के आसपास यातायात की व्यवस्था, भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था की एवं सांप्रदायिक सौहार्द का परिचय दिया। स्वयंसेविकाओं की एक टोली माधवपुरम सेक्टर 4 में भ्रमण हेतु गई एवं स्थानीय लोगों को कुंभ की महत्ता के बारे में स्वयं सेविकाओं हेतु जानकारी दी गई। शिविर के आयोजन में महाविद्यालय में कार्यरत कर्मचारी देवनाथ का सहयोग सराहनीय रहा ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here