सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच मीडिया इलेवन ने जीता
मीडिया इलेवन के बल्लेबाज ताज मौहम्मद ने 40, अब्दुल्ला ने 32, शादाब ने 29 रन बनाए
मेरठ/लावड़। लावड़ में सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बुधवार को डॉक्टर्स लीजेंड और मीडिया इलेवन के बीच खेला गया। मीडिया इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
मीडिया इलेवन के कप्तान मोहम्मद रविश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मीडिया इलेवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए। बल्लेबाजी में ताज मौहम्मद ने 40 रन, अब्दुल्ला ने 32 रन, शादाब ने 29 रन, जर्रार ने 23 रन और अमित ने 21 रन बनाए। डॉक्टर्स लीजेंड की ओर से गेंदबाजी में आसिफ ने 3, साईम ने 2 और साजिद ने 1 विकेट हासिल किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी डॉक्टर्स लीजेंड की तरफ से ओपनर बल्लेबाज डॉ खुशनसीब ने 62 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूती प्रदान की।
डॉक्टर लीजेंड की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी। मीडिया इलेवन ने फाइनल मुकाबला 17 रनों से जीत लिया। शादाब को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। डॉ खुशनसीब को टूर्नामेंट का बेस्ट बल्लेबाज और आसिफ को बेस्ट बॉलर चुना गया। विजयी टीम के खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर हाजी जावेद ने बताया कि खेल शारीरिक व मानसिक विकास के लिए जरूरी है। हाजी जावेद ने बताया कि मीडिया इलेवन न शानदार खेल दिखाकर शानदार जीत हासिल की है। मीडिया इलेवन के सभी खिलाड़ियों की मेहनत रंग लाई है। इस मौके पर हाजी जावेद, साईम रिज़वी, नेता शमशाद, डॉ इकबाल मलिक, डॉ खुशनसीब, मास्टर आशू, अमित बॉक्सर, जर्रार सैफी, आरिफ कुरैशी, आज़म रिज़वी, शरद गुप्ता, मोहन सैनी, गौरव गुप्ता, नायाब रिज़वी, यादराम सभासद, कामिल सभासद आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment