Breaking

Your Ads Here

Friday, February 21, 2025

माता कुंती भगवान से जीवन में केवल दुख मांगती है: पंडित अंश वशिष्ठ



शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ। नर नारायण सेवा संस्थान एवं श्री सनातन धर्म मंदिर प्रहलाद नगर द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा के द्वितीय दिवस में बाल कथा व्यास पंडित अंश वशिष्ठ वैदिक ने महाभारत के प्रसंग का वर्णन किया, जिसमें माता कुंती भगवान से जीवन में केवल दुख मांगती है और कहती है कि यदि जीवन में दुख होता है तो आप मनुष्य को दुख में अवश्य याद रखते हैं. इस कारण आप मुझे सदा दुख दीजिए. एवं भजन रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने वही वो श्रृष्टि चला रहे हैं.
 
कथा के मुख्य यजमान गुरुद्वारा सिंग सभा प्रबंधक कमेटी से सरदार गुरुप्रीत सिंह ने सपत्नीक व्यास पीठ का पूजन किया.
कथा में मुख्य आचार्य कंवल नैन वशिष्ठ, पंडित ध्रुव वशिष्ठ वैदिक, ओम प्रकाश मखीजा, संजय अग्रवाल, अशोक पाहुजा, सुनील चड्ढा, पार्षद अभिनव अरोरा, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष डाक्टर kL आनंद, इंद्रजीत कथूरिया, पंडित राधेश्याम शर्मा, मंच संचालन प्रोफेसर गिरधारी सिंह आहूजा ने किया.

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here