पारस खंडूजा
नित्य संदेश, मेरठ। बागपत रोड स्थित विद्या यूनिवर्सिटी के विद्या स्टूडेंट्स एंबेसडर काउंसिल की ओर से ‘द लर्निंग मोमेंट्स ऑफ़ माय लाइफ’ विषय पर मंगलवार को कहानी सुनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्या यूनिवर्सिटी के समस्त विभागों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी ने अपने जीवन की प्रेरक क्षणों को कहानी में पिरोकर सुनाया, जिससे जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर वीसैक कोर कमेटी की सदस्य भावना ने सभी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट को कर्तव्यों का दृढ़ता से पालन करने की शपथ दिलाई। इसके पश्चात एक-एक कर प्रतिभागियों ने जीवन के रोमांचक पलों को कहानी में पिरोते हुए प्रस्तुत किया कि किस प्रकार एक घटना ने उनके जीवन को बदल दिया। इस मौके पर विद्या यूनिवर्सिटी के प्रो.चांसलर विशाल जैन ने विद्या स्टूडेंट्स एंबेसडर काउंसिल के सभी सदस्यों एवं प्रतिभागियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की सफलता पर विद्या यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ.हिरेन दोशी ने सभी को बधाई दी। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल के सदस्य एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. निरंजन लाल ने ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता और आत्मविश्वास बढ़ाना, सामुदायिक सेवा एवं जागरूकता अभियानों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है।
कार्यक्रम का संचालन बीजेएमसी प्रथम वर्ष की छात्रा इशिका शर्मा ने किया। इस मौके पर सहायक प्रवक्ता मुकेश कुमार, डॉ.प्रीति चौहान, मनीष तोमर, प्रीति शर्मा, सूरज देव प्रसाद आदि के साथ विद्या स्टूडेंट्स एंबेसडर काउंसिल के कोर सदस्यों में आकाश, भावना, विवेक, रूद्र शर्मा, विभिन्न क्लबों के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट कार्तिक सिंघल, हीरा, कार्तिकेय, स्वाति, स्तुति शर्मा आदि के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment