अंकित जैन
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। आयुर्वेद क्षेत्र में सराहनीय सेवा प्रदान करने के लिए माया सिनेमा हॉल के स्वामी डॉक्टर प्रणव गर्व को नई दिल्ली में एच. एच.ओ. इंटरनेशनल सेमिनार में आरोग्य रतन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर, काइरोप्रैक्टर तकनीक - हड्डी सेटिंग और पंचकर्म के माध्यम से धर्मार्थ उपचार के लिए आरोग्य रत्न पुरस्कार 2025 प्राप्त हुआ। मुझे गांधी शांति प्रतिष्ठान, नई दिल्ली में एचएचओ के अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार 2025 में मुख्य अतिथि बनने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ। पुरस्कार गणमान्य व्यक्तियों के माध्यम से प्रदान किया गया. पद्मश्री डॉ. चंद्रकांत एस. पांडव (भारत के आयोडीन मैन), अध्यक्ष एचएचओ वीरेंद्र राठी, अवुदी अतित्सोगबुई (यूरोप), डॉ. शाइस्ता खान, डॉ. गौरव गुप्ता, डॉ. जितेंद्र टोकस और संजीव गर्ग और अन्य आयुर्वेदिक विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment