-स्टॉफ ने छात्रा पर बनाया
पूरे मामले का छुपाने का दबाव, थाने में शिकायत
शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। परतापुर स्थित सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। नाबालिग बच्ची का आरोप है कि स्कूल के ऑनर ने कैंपस में ही उसके साथ बदतमीजी करने का प्रयास किया। इतना ही नहीं, जब छात्रा ने उन्हें रोका तो ऑनर ने उसका हाथ भी पकड़ा। किसी तरह ऑनर से बचकर छात्रा स्कूल स्टाफ के पास पहुंची और पूरा मैटर बताया। स्टाफ ने उसकी हेल्प करने के बजाय उससे पूरे मैटर को छिपाने के लिए कहा। साथ ही कहा कि पैरेंट्स को भी मत बताना। अब छात्रा के पिता ने थाने में मामले की शिकायत की है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेंट थॉमस स्कूल में नवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने आरोप लगाया कि सोमवार को जब सुबह सात बजे वो स्कूल गई तो स्कूल ऑनर ने उसका हाथ पकड़ा। बदत्तमीजी का प्रयास किया और उसका हाथ भी पकड़ा। जब उसने स्कूल स्टाफ से फोन मांगा, ताकि वह अपने घर ये बात बता सके तो स्कूल स्टाफ ने फोन नहीं दिया, बल्कि उससे कहा कि इस बात को यहीं छिपा दो, घर में किसी को नहीं बताना। छात्रा के पिता ने कहा कि हमने पुलिस में शिकायत की है। फिलहाल स्कूल ऑनर की तबियत बिगड़ गई है, उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रधानाचार्य ने कहा, आज
तक ऐसी शिकायत नहीं आई
स्कूल प्रिंसिपल बोली,
आज तक ऐसी शिकायत नहीं मिली, वो पिछले 11 सालों से इस स्कूल में जॉब कर रही हैं, लेकिन
आज तक सर के बारे में ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली। न स्टाफ, न टीचर और न स्टूडेंट्स ने
आज तक कभी इस तरह की कोई कंप्लेन की है। घटना में कितनी सच्चाई है, इसमें कुछ भी नहीं
बता सकती, जब एविडेंस ही उसके हाथ में नहीं है, तो क्या बता सकती हूं?
मामला आया है, निष्पक्ष
जांच कराएंगे
पूरे मामले में एएसपी अंतरिक्ष
जैन का कहना है कि पुलिस के पास मामला आया है। दोनों पक्षों से पूछताछ कर मामले की
सत्यता जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
एसएचओ से मिले व्यापारी
मेरठ व्यापार मंडल के महानगर
अध्यक्ष शैंकी वर्मा ने बताया, सेंट थॉमस स्कूल के अध्यक्ष द्वारा बच्ची के साथ छेड़छाड़
का मामला गंभीर है। थाना परतापुर पहुंचकर पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। अगर
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया तो व्यापारियों के द्वारा आंदोलन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment