नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद शोध पीठ द्वारा श्रीमद भगवद् गीता आधुनिक जीवन हेतु शाश्वत ज्ञान का मार्ग प्रशस्त करती है, के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सत्यजीत रे प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यशाला का भक्तिमय शुभारंभ इस्कॉन मंदिर के पुजारियों द्वारा गीता के श्लोक जप कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों द्वारा हरे कृष्णा के जयकारे लगाए गए। सभी कृष्ण भक्ति में लीन हो उठे। कार्यशाला तीन सत्रों में आयोजित हुई। कार्यक्रम में हरे कृष्ण के जयकारों से सभी मंत्रमुग्ध होकर भक्ति से परिपूर्ण हो गए। कार्यक्रम संयोजक व स्वामी विवेकानन्द शोध पीठ की अध्यक्ष डॉ.मोनिका मेहरोत्रा ने बताया कि भविष्य में विश्वविद्यालय में श्रीमद भगवद गीता का अल्पकालिक सर्टिफिकेट कोर्स भी प्रारम्भ किया जाएगा। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को निःशुल्क श्रीमद भगवद गीता प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन बीए की छात्रा देविका ने किया। इस अवसर पर डॉ. दुर्वेश पुंडीर, डॉ. गौरव शर्मा, कशिश पुनिया, वैशाली पुनिया का सहयोग सराहनीय रहा।
No comments:
Post a Comment