नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह द्वारा राजस्व कार्यों एवं कर-करेत्तर से संबंधित विभिन्न योजनाओ की प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा आबकारी, वाणिज्य कर, खनन, विद्युत, परिवहन, मंडी, बाटमाप, नगर पालिका एवं नगर पंचायत की कर करेत्तर, राजस्व संग्रह कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि कर वसूली के संबंध में संबंधित अधिकारी रणनीतिक रूप से कार्यवाही करते हुये वसूली में प्रगति लाया जाना सुनिश्चित करे। तहसीलदार वाणिज्यकर तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि वसूली एवं लंबित आरसी को गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। खनन विभाग को निर्देशित किया गया कि जनपद में खनन माफियाओ पर लगातार निगरानी रखी जाये। अवैध खनन के मामलो पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। समस्त नगर पंचायत के कार्यों की समीक्षा करते हुये समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नगर पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई, ड्रेनेज, पानी सप्लाई, पार्किंग, शौचालय, स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि कस्बो में सडक अथवा पार्क को विकसित किया जाना सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि जर्जर तारो को हटाया जाये तथा झुके पोल एवं ढीले तारो को दुरूस्त किया जाये।
राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुये राजस्व के अंतर्गत विभिन्न धाराओ में लंबित वादो का पीठासीन अधिकारी को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। उन्होने आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतो को गंभीरता से लेते हुये गुणवत्तापरक व ससमय निस्तारित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर एसडीएम सरधना नारायणी भाटिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, मुख्य कोषाधिकारी वरूण खरे, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment