नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परिसर स्थित सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला एवं प्रतिकूलपति प्रोफेसर मृदुल गुप्ता ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ने विभिन्न अतिथियों का स्वागत किया एवं सेमिनार के विषय में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी। सेमिनार के प्रथम सत्र में जेसी बोस विश्वविद्यालय फरीदाबाद से आए डॉ दीपांश शर्मा ने सूक्ष्मजीवों के उपयोग के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा भविष्य में सूक्ष्मजीवों के उपयोग के बारे में बताया। द्वितीय सत्र में आईआईटी दिल्ली की प्रोफेसर अनुश्री मलिक ऑनलाइन माध्यम से सूक्ष्म जीवों को मानव में होने वाली बीमारियां तथा सूक्ष्म जीवों के विकास के बारे में विद्यार्थियों से चर्चा की। तृतीय सत्र में निफ़्टम सोनीपत से आए डॉ भीम प्रताप सिंह ने सूक्ष्मजीवों की उपयोगिता भविष्य में आने वाले खाद्य पदार्थ एवं उनसे होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में समझाया। उसके उपरांत चौथे सत्र में निफ़्टम सोनीपत से आए डॉक्टर प्रारब्ध ने सूक्ष्म जीवों के मॉलेक्युलर लेवल पर होने वाले अध्ययन एवं उसमें उपयोग तकनीक के विषय में विस्तृत चर्चा की।
सेमिनार की ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ अंजलि मलिक एवम डॉ अजय शुक्ला ने सेमिनार मे सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विभाग की दीक्षा एवम निकिता ने किया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षकगण डॉ दिलशाद अली, डॉ अश्वनी शर्मा, डॉ लक्ष्मण नागर, डॉ दिनेश पंवार, डॉ दिनेश शर्मा, डॉ कपिल स्वामी, डॉ प्रीति, डॉ पायल, डॉ देवेंद्र, डॉ शशांक राणा आदि उपस्थित रहे l
No comments:
Post a Comment