अंकित जैन
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के युवा नेता चौधरी गौरव टिकैत और जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी द्वारा जिले के पदाधिकारीयों सहित सदर ब्लॉक के गांव पचैंडा खुर्द, मेघाखेडी और पचैंडा कलां में पहुंचकर 17 फरवरी को नवीन मंडी स्थल पर होने वाले किसान मजदूर महापंचायत की मजबूती हेतु बैठके की गई.
पचैंडा खुर्द में नवीन चौधरी के निवास स्थान पर, मेघाखेड़ी में क्रीड़ास्थल पर और पचैंडा कलां में सुमित चौधरी के निवास स्थान पर बैठक का आयोजन हुआ. सभी गांव में चौधरी गौरव टिकैत सहित सभी पदाधिकारीयों का फुलमलाओ के साथ स्वागत किया गया. बैठक में बोलते हुए चौधरी गौरव टिकैत ने कहा कि ये सभी गांव सदर ब्लाक के शहर के नजदीकी हैं और उनकी भूमिका हमेशा किसी भी आंदोलन में ऐतिहासिक रही है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का शोषण करने में लगी है, कभी तीन बिलों के नाम पर कभी बिजली की नई नीतियों के नाम पर. कभी पुराने ट्रैक्टरों को अधिग्रहित कर तोड़ने के नाम पर तो कहीं भूमि अधिग्रहण के नाम पर किसानों का शोषण किया जाता है, लेकिन भारतीय किसान यूनियन द्वारा हमेशा किसानों के हितों की लड़ाई लड़ी जाएगी. इस अवसर पर संजीव खोखर, अंकित राठी, चौधरी शक्ति सिंह, मोहब्बत अली, देव अहलावत, गुलशन चौधरी, परमजीत चौधरी आदि मौजूद रहे.
No comments:
Post a Comment