Breaking

Your Ads Here

Thursday, February 13, 2025

रोटरी क्लब मेरठ की सभा में हुई '75 इयर्स ऑफ इंडियाज कांस्टीट्यूशन : ऐन ओवरव्यू' पर चर्चा


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। रोटरी क्लब मेरठ की सभा अध्यक्ष रो नीरज कुमार की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को चैंबर भवन, बॉम्बे बाजार में वार्ता सभा के रूप में संपन्न हुई। इस सभा में मुख्य अतिथि वार्ताकार, विख्यात वक्ता नरेंद्र कुमार (डायरेक्टर, राज्य सभा सेक्रेटेरिएट, पार्लियामेंट ऑफ इंडिया, नई दिल्ली) रहे। वार्ता का विषय '75 इयर्स ऑफ इंडियाज कांस्टीट्यूशन : ऐन ओवरव्यू' रहा। वार्ता बहुत ही रोचक एवं ज्ञानवर्धक रही। 

मुख्य अतिथि द्वारा भारत की आजादी से पहले की पारीस्थिति एवं उसके बाद संविधान के लागू होने से वर्तमान तक क्या क्या बदलाव आए, देश की विदेश नीति और इसका पड़ोसी देशों सहित अन्य देशों पर असर आदि के बारे में अवलोकन करते हुए वार्ता की गई। उन्होंने बहुत ही सरल शब्दों में समझते हुए उपस्थित जन के प्रश्नों के उत्तर दिए। क्लब की ओर से धन्यवाद रो एएन मल्होत्रा द्वारा प्रेषित किया गया। सभा में अध्यक्ष व सचिव रो वृंदा गोयल द्वारा फरवरी माह के जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगाँठ पर सदस्यों एवं स्पाउस को उपहार सहित शुभकामनाएँ प्रेषित की गई। आने वाली सभाओं की सूचना सचिव रो वृंदा गोयल द्वारा दी गई। आने वाली सभा क्लब का 75वा चार्टर डे उत्सव की विस्तृत जानकारी रो राकेश रस्तोगी द्वारा सदन के समक्ष रखी गई। क्लब सदस्यों ने स्पाउस सहित बड़ी संख्या में उपस्थित होकर सभा को सफल बनाया। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here