Breaking

Your Ads Here

Thursday, February 13, 2025

सीसीएसयू के शिक्षकों ने कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला का पुनः तीन वर्ष के लिए कार्यकाल बढ़ने पर अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला का पुनः तीन वर्ष के लिए कार्यकाल बढ़ने पर अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया। उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने उल्लेखनीय प्रगति की है, जिसमें नैक ग्रेडिंग में A++ प्राप्त करना, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग में सुधार और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साख बढ़ाना शामिल है। 

प्रोफेसर संगीता शुक्ला के कार्यकाल में विश्वविद्यालय ने क्लेरीवेट द्वारा रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त किया है, उत्तर प्रदेश में राज्य विश्वविद्यालयों में शीर्ष स्थान हासिल किया है। इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय महिला श्रेणी में एक्सीलेंस साइटेशन अवार्ड 2023, खेलो इंडिया में प्रदेश में प्रथम स्थान, पेटेंट ग्रांट श्रेणी में देश में चौथी रैंक प्राप्त कर चुका है। कुलपति के रूप में पुनः नियुक्ति के बाद, शिक्षकों और अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी और उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय की निरंतर प्रगति की कामना की। प्रति कुलपति प्रोफेसर मृदुल गुप्ता ने कहा कि कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के नेतृत्व शांता अद्भुत है। कुलपति ने जो कहा वह करके दिखाया, किसी भी कार्य को अंजाम तक पहुंचाए बगैर वह चैन से नहीं बैठती है, यही नहीं कार्य पूरा होने तक उसकी चिंता भी करती हैं। 

कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने भविष्य में विश्वविद्यालय की समृद्धि और प्रगति के लिए हर संभव प्रयास करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर कृष्णकांत शर्मा ने संचालन किया। प्रोफेसर बिंदु शर्मा, डॉक्टर अलका तिवारी का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र सहित सभी शिक्षक व अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here