मुजफ्फरनगर पंचायत एवं जिला मुख्यालय घेराव की रणनीति पर करेंगे चर्चा, जिले भर से पदाधिकारी और क्षेत्रीय किसान जुटेंगे
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन की जिला मासिक पंचायत 14 फरवरी को ग्राम मोड बहसूमा में आयोजित होगी, जिसमें जिला कार्यकारणी के सभी पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय किसान शामिल होंगे. मासिक पंचायत ने चौधरी गौरव टिकैत मुख्य अतिथि रहेंगे.
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मासिक पंचायत में चौधरी गौरव टिकैत मुख्य अतिथि रहेंगे और 17 फरवरी को मुजफ्फरनगर में होने वाली पंचायत एवं अन्य किसान समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा होगी. आगामी रणनीति रूपरेखा तैयार की जाएगी और आगामी कार्यक्रम उसी अनुसार किए जाएंगे. जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया, जिले स्तर पर आवारा पशु, गन्ना भुगतान, लेखपाल की बढ़ती तानाशाही, बिजली कर्मियों के व्यवहार, नकली खाद कीटनाशक आदि समस्या बेहद बड़े स्तर पर जनपद मेरठ की है, जिसे लेकर जिलाधिकारी मेरठ और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को विभिन्न धरने प्रदर्शन ज्ञापन फोन आदि माध्यमों द्वारा सूचना दी जा चुकी है, परन्तु कोई भी कार्यवाही इन समस्याओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नहीं की गई, जिससे किसान और कार्यकर्त्ता बेहद हताश है.
17 फरवरी को मुजफ्फरनगर पंचायत में भी भाकियू कार्यकर्ता पहुंचेंगे और अपनी इन समस्याओं को उठाएंगे और जल्द जिला मुख्यालय घेराव की रणनीति तैयार करके जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे, जिससे किसान समस्याओं का समाधान हो सके और किसान की परेशानी कम हो सके. जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया, हम शांतिपूर्ण तरीके से किसान समस्याओं का समाधान चाहते है और प्रशासन तक समस्याओं को पहुंचाने का कार्य भाकियू कार्यकर्ता करते विभिन्न पंचायतों में भी समस्याओं को उठाया जाता है, परन्तु जिले स्तर पर समस्याओं का समाधान होने बंद हो गया, जल्द कार्यकारणी की मीटिंग उपरांत घेराव संबंधी निर्णय लिए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment